Question 1: भारत देश में कितने पूर्ण राज्य है?
A) 27
B) 28
C) 29
D) 30
देश में 29 राज्य और 7 संघ राज्य क्षेत्र हैं।
Question 2:भारत का जनसंख्या में सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) बिहार
D) पश्चिम बंगाल
2019 के आंकड़ों और 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य (Largest state of India by population in hindi) उत्तर प्रदेश है। सिक्किम सबसे कम आबादी वाला राज्य है। भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख है, जबकि सबसे छोटा लक्षद्वीप है।
Question 3:क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
A) राजस्थान
B) गोवा
C) सिक्किम
D) महाराष्ट्र
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।
Question 4: भारत के अंतिम हिंदू राजा कौन थे?
A) सम्राट हेम चंद्र
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य
D) सम्राट अशोक
निःसंदेह हेमू अथवा सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिन्दू सम्राट थे । उन्होंने अति साधारण परिवार में जन्म लेकर भारत कौ स्वतंत्रता के लिए शानदार कार्य किया था ।
Question 5:भारत में सर्वाधिक वर्षा किस राज्य में होती है?
A) लेह
B) मेघालय
C) अटाकामा
D) उत्तर प्रदेश
भारत के मेघालय राज्य के पूर्व खासी हिल्स ज़िले में स्थित एक बस्ती है। यह राज्य राजधानी, शिलांग, से लगभग 60.9 किमी दूर स्थित है। यह भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है
Question 6:मुगल वंश की स्थापना किसने की थी?
A) बाबर
B) बहादुर शाह
C) जहांगीर
D) अकबर
बाबर ने 1526 ईस्वी में पानीपत के प्रथम युद्ध में दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को पराजित कर भारत में मुगल वंश की स्थापना की
Question 7:मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था?
A) अकबर
B) जहांगीर
C) बाबर
D) जलालुद्दीन
जहांगीर, अकबर के बाद मुगल साम्राज्य का सबसे महान बादशाह रहा है। जहांगीर का जन्म 31 अगस्त 1569 को सिंध फ़तेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की कुटिया में हुआ था, उनको सलीम जहांगीर के नाम से भी जाना जाता था।
Question 8: भारत देश की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
A) बंगाली
B) हिन्दी
C) मराठी
D) गुजराती
भारत की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बंगाली है, जिसे 9.72 करोड़ नागरिक यानी कुल आबादी का 8.03 प्रतिशत लोग बोलते हैं.
Question 9: राम मंदिर किसने तोड़ा था?
A) बाबर ने
B) अग्निवर्ण ने
C) अकबर ने
D) सम्राट अशोक
औरंगजेब द्वारा नियुक्त फिदायी खान ने 1660 में उसे तोड़ा था।
Question 10: भारत का संविधान कब लागू हुआ?
A) 15 अगस्त 1947 में
B) 26 जनवरी 1950 में
C) 26 जनवरी 1947 में
D) 2 अक्टूबर 1950 में
यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ।
Question 11:सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है।
A) कैरेट
B) स्टर्लिंग
C) हॉलमार्किंग
D) इसमें से कोई नहीं
सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। इसे KT के रूप में दर्शाया जाता है। आमतौर पर, 24 कैरेट को सोने का शुद्ध रूप माना जाता है।
Question 12:हवा में उड़ने वाले गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है।
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) मिथेन
उड़ने वाले गुब्बारों में हीलियम व हाइड्रोजन गैस का प्रयोग होता है।
Question 13:किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है
A) मशक
B) एनोफ़िलीज़
C) एडिस एजिप्टी
D) एंडीज
डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से वायरस से संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है।
Question 14: महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे।
A) अपने घोड़े को
B) अपने पत्नी को
C) अपने तलवार को
D) अपने दोस्त को
महाराणा प्रताप 'बुलबुल' अपने घोड़े चेतक को कहते थे। महाराणा प्रताप सिंह जी के घोड़े का नाम चेतक था l महाराणा प्रताप अपने घोड़े चेतक को बहुत चाहते थे जिसकी वजह से वो उसको बुलबुल कहा करते थे।
Question 15: भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
A) गंगा
B) गण्डकी
C) ब्रह्मपुत्र
D) कोसी
गंगा भारत की सबसे लम्बी नदी है जिसकी कुल लम्बाई 2510 किमी है। भारत की पांच सबसे लम्बी नदियां निम्न हैं: गंगा- 2525 किमी , गोदावरी- 1465 किमी , कृष्णा- 1400 किमी , यमुना- 1376 किमी , नर्मदा- 1312 किमी।
Question 16: भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
A) गोमती
B) गंगा
C) ब्रह्मपुत्र
D) चम्बल
ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है । यह अरुणाचल प्रदेश के सादिया शहर के पश्चिम से भारत में प्रवेश करती है।
Question 17: भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
A) चारमीनार
B) झूलता मीनारा
C) शहीद मीनार
D) कुतुब मीनार
कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद तीन विश्व धरोहराें में से एक है. गज़नी ने अपनी जीत पर जाे मीनारें बनवाई थीं उनकाे देखकर 1192 ईसवी में कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने कुतुब मीनार का काम शुरू करवाया था.
Question 18: भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
A) हीराकुण्ड बाँध
B) भाखड़ा बांध
C) इंदिरा सागर बांध
D) नागार्जुन सागर बाँध
हीराकुंड बांध 25.8 किलोमीटर की लम्बाई के साथ सबसे लम्बा बांध है। महानदी नदी पर निर्मित यह ऐतिहासिक बांध है भारत में, उड़ीसा के संबलपुर जिले के पास स्थित है।
Question 19: भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
A) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
B) हरमंदिर साहिब
C) हाम्पी
D) गोमतेश्वर
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया के पास स्थित है। यह स्टैच्यू 182 मीटर (597 फीट) ऊंची है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा है।
Question 20: भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
A) 1917
B) 1915
C) 1916
D) 1925
वर्ष 1916 में, धोंडो केशब कर्वे, जिन्हें महर्षि कर्वे के नाम से भी जाना जाता है, ने महिला अधिकारिता संस्थान की नींव रखी, जिसका नाम भारतीय महिला विश्वविद्यालय है, जो मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
Question 21:भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
A) मुम्बई
B) दिल्ली
C) कोलकाता
D) बैंगलुरू
वर्ष 1916 में, धोंडो केशब कर्वे, जिन्हें महर्षि कर्वे के नाम से भी जाना जाता है, ने महिला अधिकारिता संस्थान की नींव रखी, जिसका नाम भारतीय महिला विश्वविद्यालय है, जो मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
Question 22:माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
A) कल्पना चावला
B) रजिया सुल्तान
C) बछेन्द्री पाल
D) सुचेता कृपलानी
बछेंद्री पाल, (जन्म 24 मई, 1954, नकुरी, भारत), भारतीय पर्वतारोही, जो 1984 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
Question 23: भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
A) सरोजिनी नायडू
B) किरन बेदी
C) विमला देवी
D) मदर टेरेरसा
किरण बेदी एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, भारतीय राजनीतिज्ञ, पूर्व टेनिस खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। किरण बेदी 28 मई 2016 से 16 फरवरी 2021 तक पुडुचेरी की 24वीं उपराज्यपाल थीं। वह पहली महिला भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी थीं और उन्होंने 1975 में अपनी सेवा शुरू की थी।
Question 24:भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
A) सुष्मिता सेन
B) प्रतिभा पाटिल
C) ममता बनर्जी
D) सरोजिनी नायडू
सरोजिनी नायडू स्वतंत्र भारत में किसी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थीं। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू स्वतंत्र भारत में एक राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनीं, जब उन्हें 1947 में संयुक्त प्रांत, अब उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।
Question 25:भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) इन्दिरा गाँधी
D) मोरारजी देसाई
14 नवंबर 1889 में इलाहबाद (अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज) में जन्मे नेहरू ने प्रधानमंत्री के तौर पर साल 1950 से भारतीय गणराज्य की कमान संभाली। स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मेरे पास होगा। तुम मुझे खून दो मेँ तुम्हें आजादी दूंगा।
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
Percentage: 0%