𝐇indi व्याकरण 𝗤𝗨𝗜𝗭 🔴🍃महत्वपूर्ण व्याकरण प्रश्नोत्तरी I l
Question 1: जिसके समान कोई दूसरा नहीं हो
A) अद्वितीय
B) पराक्रमी
Question 2: आवश्यकता से अधिक धन का त्याग
A) अपरिग्रह
B) परिग्रह
Question 3:जिसके पास कुछ भी न हो
A) अंकिचन
B) गरीब
Question 4: जिसे जीत ना जा सकता हो
A) अजेय
B) अभय
Question 5: सबसे प्रथम गिना जाने वाला
A) अग्रज
B) अग्रगण्य
Question 6: जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा ना हो
A) अगोचर
B) इंद्रीमय
Question 7: जिसे माप ना जा सकता हो
A) अपर
B) अपरिमेय
Question 8: सुधा’ का अनेकार्थक शब्द समूह है -
A) अमृत, पृथ्वी, पराग, बिजली
B) जल, विष, चूना, स्वर्ग
Question 9: शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
A) अधःपतन
B) अधोपतन
Question 10: "आप भला तो जग भला" वाक्य में सर्वनाम के किस वेद का बोध होता है
A) संबंधवाचक सर्वनाम
B) निजवाचक सर्वनाम
Question 11:राम सो रहा है" इस वाक्य में कौन सी क्रिया है
A) अकर्मक
B) सकर्मक
Question 12: वाक्यों में से किस में प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है
A) पिता उसे पढाते हैं
B) राम नहीं पढता
Question 13: वह स्वत: ही जान जाएगा | में वह सर्वनाम है
A) निजवाचक सर्वनाम
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
Question 14: "आप भला तो जग भला" वाक्य में सर्वनाम के किस वेद का बोध होता है
A) निजवाचक सर्वनाम
B) संबंधवाचक सर्वनाम
Question 15: मनोहर जीवन भर पूरा सुख भोगता रहा" इसमें कौन सा विशेषण है
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
Question 16: किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
A) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा
B) मुझे इस बैठक कि सुचना नहीं थी
Question 17: सर्वनाम के कितने प्रकार है ?
A) 6
B) 7
Question 18: सन्मान का शुद्ध रूप कौन सा होगा ?
A) सम्मान
B) समान
Question 19: तुम, तुमने, तुमलोगो यह वाक्य किस वचन से है ?
A) बहुवचन
B) एकवचन
Question 20: 'गिरीश' में कौन सा संधि है
A) दीर्घ संधि
B) गुण संधि
Question 21: 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?
A) कर्म- तत्पुरुष
B) करण-तत्पुरुष
Question 22: अवनि का विलोम शब्द है ?
A) आकाश
B) अम्बर
Question 23: अल्पसंख्यक का विलोम शब्द है ?
A) बाहुल्य
B) बहुसंख्यक
Question 24: एकाधिकार का विलोम शब्द है
A) सर्वाधिकार
B) पराधिकार
Question 25: ऋणात्मक का विलोम शब्द है ?
A) धनात्मक
B) मानात्मक
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
Percentage: 0%
आप सभी को मेरे इस website पर daily 𝐇indi व्याकरण 𝗤𝗨𝗜𝗭 in hindi मेंं मिल जायेगा। और यह सभी current affairs आपको quiz में मिलेगा जिससे आप सभी को पढ़ने मे भी आसानी होगी । और ऐसे ही current affairs, GK Questions Quiz, hindi mock test, और अन्य सभी quiz के लिए आप मेरे साभ इस पेज पर बनें रहें